झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये एवं चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु चुनाव सम्बन्धी कार्यो में लगे अधि0/कर्म0गण के साथ बैठक आहुत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

चुनाव सम्बन्धी कार्यो हेतु जनपद के समस्त थानों पर नोडल अधिकारी के रूप में एक उप निरीक्षक तथा चुनाव मुंशी के रूप में एक आरक्षी व एक सहयोगी आरक्षी की नियुक्ति की गयी है जिनका कार्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में चलाये जाने वाले अभियानों आदि की समय से सूचना उपलब्ध कराना है । इनमें पूर्व के चुनावों में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों, वांछित, वारंटी, हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन अपराधी के विरूद्ध कार्यवाहियां, नोटिस तामिला आदि शामिल हैं । चुनाव सम्बन्धी प्रक्रिया गुणवता पूर्वक निष्पादन हेतु समस्त अधि0गण/कर्म0गण की मीटिंग की गयी है। सभी को चुनाव सम्बन्धी कार्यवाही के संदर्भ में बताया ताकि चुनाव सम्बन्धी प्रक्रिया को शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।