मण्डलायुक्त की अभिनव पहल : डिजिटल लाइब्रेरी के 16 कम्प्यूटरों में एक लाख किताबों का होगा समावेश

झांसी। झांसी में होटल वीरांगना के निकट अटल एकता पार्क में स्थापित लाईब्रेरी में समाज के हर वर्ग की पसन्द की पुस्तकें होनी चाहिए यथा महिला-पुरूष, विद्यार्थी, वृद्धजन, व्यापारी, श्रमिक अर्थात ऐसा कोई तबका इससे वंचित न रहे। इस मूल मंत्र को एक नये रूप में संचालित करने का निर्णय मण्डलायुक्त, डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय द्वारा लिया गया है। ‘‘लाईब्रेरी ऑफ द रीडर, फॉर द रीडर एण्ड बाई द रीडर’’ अर्थात यह पुस्तकालय पाठकों का है, पाठकों के लिये है तथा पाठकों की वजह से है। इसलिये प्रत्येक पाठक के पसन्द की किताबें इस लाइब्रेरी में होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने इस सूत्रवाक्य (पुस्तकालय पाठकों का, पाठकों के लिये और पाठकों के द्वारा) को अटल लाइब्रेरी का मोटो भी घोषित किया है।
मण्डलायुक्त डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय ने अटल एकता पार्क में स्थित अटल पुस्तकालय का निरीक्षण किया और पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनके पठन-पाठन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि यह पुस्तकालय पाठकों का है, पाठकों के लिये है, उन्हें जो पुस्तकें अथवा न्यूज पेपर पसन्द हैं उनकी अभिरूचि के अनुसार उपलब्ध कराये जायेगें इसके लिये उन्होंने झॉसी विकास प्राधिकरण के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
गौरतलब है कि 11.30 करोड़ की लागत से झॉसी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अटल एकता पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा 19 नवंबर को सम्पन्न हो चुका है। इस अटल एकता पार्क में अटल जी के नाम से एक पुस्तकालय भी स्थापित किया गया है। इस पुस्तकालय का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें, इसके लिये मण्डलायुक्त डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय ने एक नर्इ्र पहल के साथ पुस्तकों के संकलन की योजना प्रारम्भ की है। इन पुस्तकों के संग्रह के 04 तरीके लागू किये गये हैं:-
1- त्रिभुवन विश्वकर्मा, सचिव विकास प्राधिकरण, झॉसी की अध्यक्षता में एक समिति बनायी गई है, जिसमें (1)  श्रीदेवी लाईब्रेरियन, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झॉसी (2) मधुलिका खरे, लाईब्रेरियन, जिला पुस्तकालय, झॉसी। (3) डॉ0 नीति शास्त्री, समाजसेवी एवं शिक्षाविद् (4) डॉ0 मुकुन्द मेहरोत्रा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं इतिहासकार हैं।
2- जो व्यक्ति स्वेच्छा से पुस्तकें दान के रूप में देना चाहें उन्हें ग्रहण किया जायेगा।
3- तृतीय एवं सबसे महत्वपूर्ण पहल डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय, मण्डलायुक्त द्वारा यह की गयी है कि आमजन भी अपनी पसंद की उपयोगी पुस्तकें मंगवाने के लिये सुझाव दे सकते हैं। इसके लिये एक ई-मेल आई0डी0ः [email protected] अथवा Whatsapp No-6307007257 पर 10 से 17 दिसंबर तक प्रस्तुत करने का कष्ट करें, जिस पर जनपद के विद्यार्थियों, अध्यापकों, विद्वुतजनों के साथ ही हर श्रेणी के नागरिकों तथा आमजन से यह अपील की गयी है कि वह निम्न प्रारूप पर मेल भेजकर अपनी पसन्द की उपयोगी किताबों की सूची भेज सकते हैं, जिसमें क्र.सं., पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, प्रकाशक का विवरण, विषय आदि का विवरण देना है।
यह भी अवगत कराया गया कि पुस्तकों के सम्बन्ध में आमजन अपने सुझाव 10 से 17 दिसंबर तक उपलब्ध करा सकते हैं। इस प्रकार प्राप्त पुस्तकों की सूची एक समिति के समक्ष प्रस्तुत करके उन्हें पुस्तकालय में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी। यह संभवतः देश में पहली बार हो रहा है, जब आमजन की पसन्द की उपयोगी पुस्तकें भी सीधे उनके सुझाव पर लाईब्रेरी में उपलब्ध रहेंगी।
इस नवनिर्मित लाईब्रेरी में एक विंग डिजिटल लाईब्रेरी की भी स्थापित की गयी है, जो 01 जनवरी, 2022 से कार्य करना प्रारम्भ कर देगी। मण्डलायुक्त डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय ने करीब एक लाख डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। ई-डिजिटल लाईब्रेरी का लाभ पाने के लिये पुस्तकालय भवन में 16 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। जहां पहुंचकर लाईब्रेरी के सदस्य इन एक लाख किताबों से सीधे ऑन लाईन जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं। मण्डलायुक्त डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय द्वारा यह अपील की गयी है कि इस डिजिटल लाईब्रेरी के माध्यम से जनरल, शोधार्थी, लेक्चरर सहित समाज के सभी प्रबुद्वजन लाभ उठाये।