झांसी। चुनाव आयोग द्वारा 1 फरवरी, 2022 से समस्त चरणों हेतु राजनैतिक दलों एवं निवार्चन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 1000 व्यक्तियों (वतर्मान क्षमता 500 व्यक्तियों के स्थान पर) अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, तक भैतिक रूप से मींिटंग्स की अनुमति प्रदान की गई है।
आयोग द्वारा डोर-टु-डोर कैम्पेन की सीमा में वृद्धि कर दी गई है। अब डोर-टु-डोर कैम्पेन के तहत 10 व्यक्तियों के स्थान पर 20 व्यक्तियों के साथ (सुरक्षा कमिर्यों को छोड़कर) प्रचार किया जा सकता है।
आयोग द्वारा राजनैतिक दलों हेतु अधिकतम 500 व्यक्तियों (वतर्मान में अनुमन्य 300 व्यक्तियों के स्थान पर) अथवा हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा अनुमन्य सीमा के अन्तगर्त इन्डोर मीटिंग की अनुमति प्रदान की गई है।
आयोग द्वारा राजनैतिक दलों एवं निवार्चन लड़ने वाले अभ्यथिर्यों से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं दिशा-निदेर्शों तथा निवार्चन सम्बन्धी समस्त गतिविधियों के दौरान आदशर् आचार संहिता के समस्त निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की अपेक्षा की गई है।
आयोग द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि 08 जनवरी, 2022 को निगर्त  2022 में उल्लिखित अन्य निदेर्श यथावत लागू रहेंगे।
जिला निवार्चन अधिकारी का दायित्व होगा कि उपयुर्क्त प्रयोजन हेतु स्थानों का अग्रिम चिन्हांकन कराकर उनको अधिसूचित करा दें। तत्क्रम में निम्न स्थानों का चिन्हांकन किया गया।
राजनैतिक सभाओं हेतु चिन्हित स्थलों का विवरण
विधानसभा की संख्या व नाम एवं चुनावी सभाओं हेतु चिन्हित स्थल –
222-बबीना
1- कृषि मण्डी परिषद चिरगांव
2- राजीव गांधी ग्राउण्ड बमनुआं, टहरौली
3- श्री कृष्ण इण्टर कालेज, बड़ागांव
4- बड़ागांव इण्टर कालेज, बड़ागांव
5- नगरपालिका बरूआसागर का मैदान
6- लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज, बबीना
223- झांसी नगर
1- राजकीय इण्टर कालेज झांसी का मैदान
2- राजकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज झांसी का मैदान
224- मऊरानीपुर (अ0जा0)
1- मेला ग्राउण्ड, पुरानी तहसील मऊरानीपुर
2- दमेले ग्राउण्ड मऊरानीपुर
3- रानीपुर मेला ग्राउण्ड, रानीपुर
4- गौरैया इण्डर कालेज का ग्राउण्ड बंगरा
225-गरौठा
1- कृषि मण्डी परिषद, मोंठ
2-रामलीला मैदान अग्गा बाजार समथर
3- खैर इण्टर काॅलेज मुख्य भवन गुरसरांय
4- खैर इण्टर काॅलेज बालिका विभाग गुरसरांय
5- अखण्डानन्द जनता इण्टर काॅलेज गरौठा
 निवार्चन आयोग के निदेर्शानुसार चुनाव में प्रचार प्रसार के लिये प्रत्याशी सम्बन्धित रिटनिर्ग आॅफीसर के कायार्लय में अपना प्राथर्नापत्र देकर अनुमति प्राप्त कर सकते है। यह अनुमति पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर आधारित होगी। इस सम्बन्ध में सभी रिटर्निंग आॅफीसर के कायार्लय में एकल खिड़की की व्यवस्था कर ली गयी है।
 प्रेक्षक गणों का जनपद में आगमन हो चुका है। आम जनमानस प्रेक्षक गणों को दिये गये नम्बरों पर प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक अपनी शिकायत एवं सुझाव दे सकते है।
प्रेक्षक का नाम एवं पदनाम, मोवाइल नम्बर
01- एन0 नवीन सोना सामान्य प्रेक्षक 222-बबीना/223-झाॅसी नगर-0510-2980080; 6307893563
02- सी0वी0 बालट सामान्य प्रेक्षक 224-मऊरानीपुर
0510-2980090; 6307823906
03- वेट्रि सेल्वी के0 सामान्य प्रेक्षक 225-गरौठा
0510-2980011; 9580604406
04- महावीर प्रसाद मीना  प्रेक्षक व्यय
0510-2980060, 9336137606