ग्वालियर/झांसी। 06 फरवरी को लगभग 22.00 बजे रेल सुरक्षा बल ग्वालियर पोस्ट के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ तथा डिटेक्टिव विंग के सहायक उपनिरीक्षक देवेश कुमार व स्थानीय पुलिस थाना पड़ाव ग्वालियर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पश्चिमी सरकुलेटिंग एरिया में घेराबंदी कर एक युवक को हिरासत में ले लिया। उसके बैग आदि की तलाशी लेने पर कपड़ों में छिपा कर रखा 20 किलो 300 ग्राम गांजा के बंडल बरामद कर लिए।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह ओडिसा से गांजा की खेप लेकर गाड़ी संख्या 12807 समता एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली जा रहा था परंतु गाड़ियों में अत्यधिक चेकिंग होने के कारण अपने आपको छुपते-छुपाते हुए ग्वालियर उतर गया तथा सड़क मार्ग के रास्ते दिल्ली जाना चाहता था। उसने अपना नाम मोहम्मद शौकत पुत्र अब्दुल जलील शेख निवासी-वार्ड नं-12, दादरी जिला सीतामढ़ी, बिहार बताया।

जप्त 20 किलो 300 ग्राम गांजा की बाजारू कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई गई है। अभियुक्त के विरुद्ध सिविल पुलिस थाना पड़ाव ग्वालियर में धारा। 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।