उरई। उत्तर प्रदेश में पहली बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन में प्रदेश की पहली क्रिकेट कोच लेवल 2 की वर्कशॉप का आयोजन होने जा रहा है।

यह वर्कशॉप उरई में 23 से 26 सितंबर तक बंशीधर डिग्री कॉलेज झांसी रोड में आयोजित की जा रही है। जिसमें क्रिकेट कोच को क्रिकेट की बारीकियां और खिलाड़ियों को किस तरह तैयार किया जाए इसकी जानकारी बीसीसीआई लेवल के कोच द्वारा दी जाएगी। जिसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर मौजूद रहेंगे।

सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस वर्कशॉप के उपरांत ग्रामीण इलाकों के क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों की जानकारी दी जाएगी जिसके अभाव में खिलाड़ी आगे नही बढ़ पाते और अपने इलाके तक ही सिमट कर रह जाते हैं। इस वर्कशॉप में प्रतिभाग करने वाले कोच वह खिलाड़ी है जिन्होंने मंडल स्तर पर क्रिकेट खेला है वही इस वर्कशॉप में शामिल होने के पात्र होंगे। इस कार्यशाला में यूपीसीए के उपाध्यक्ष, डीसीए के उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, सुरेश निरंजन भईया जी, सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।