दतिया स्टेशन पर आरक्षी की तत्परता को सभी ने सराहा 

 

झांसी। 27 सितंबर को 11.29 बजे झांसी रेल मंडल के  दतिया दतिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12138 पंजाब मेल आई तथा 11.29 बजे चलने लगी। इस दौरान (08 to 16 hrs) यात्री सुरक्षा प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात आरपीएफ आरक्षक रामहेत गुर्जर ने देखा कि एक यात्री उक्त चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश करने के कारण गाड़ी से गिर गया व गाड़ी और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस कर गाड़ी के साथ घसीटने लगा है। यह देख कर आरक्षक राम हेत गुर्जर ने तत्परता का परिचय दिया और अपनी जान की परवाह ना करते हुए त्वरित कार्यवाही कर भाग कर गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री को खींचकर गाड़ी में चढ़ाया जिससे उस यात्री की जान बच गई।

यात्री सकुशल ट्रेन में सवार हो गया। जिस यात्री की जिंदगी बच गई उसका नाम पता नहीं लिया जा सका परंतु आरक्षक राम हेत गुर्जर का यह बहादुरी भरा का कार्य प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस दृश्य को जिसने भी देखा उसने आरपीएफ पोस्ट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की आउट पोस्ट दतिया के आरक्षक के साहस व तत्परता की सराहना की। इस प्रकार आरक्षक राम गुर्जर की सतर्कता के कारण एक यात्री की जान बच गई।