झांसी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रस्तावित विजली की दरों को बढ़ाने के खिलाफ प्रदेश उपाध्यक्ष राघव वर्मा के दिशानिर्देश एवं जिलाध्यक्ष विवेक जैन के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन मुख्य अभियंता वितरण पार्थविक सिंह को दिया।

इस दौरान संगठन के बुंदेलखंड अध्यक्ष नीरज स्वामी, संजय अग्रवाल, संदीप पटैरिया, उदय अग्रवाल, नवीन यादव, नितेश अग्रवाल, सुमित यादव , अमित साहू आनंद अग्रवाल, अंकुर जैन, आकाश साहू,आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार जिला महामंत्री वसीम कुरैशी ने किया।