झांसी।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। दिन भर चले सघन जांच अभियान में बिना टिकट, बिना बुक्ड लगेज, अनियमित यात्रा, धूम्रपान व गंदगी फैलाने  से जुड़े कुल 143 प्रकरण पकड़े गए जिनसे जुर्माना स्वरुप ₹ 103320 रेल राजस्व वसूल किया गया ।

      जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग रूम व प्लेटफार्म के साथ स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के दिव्यांग आरक्षित कोच, महिला आरक्षित कोच व आरएमएस कोच सहित पैंट्री कार की भी जांच करायी गई। जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, के पी आरमो, बृजेश श्रीवास्तव, कैलाश कुमार, नीलम सिंह शीबा मैथयु, नरेश यादव आदि द्वारा चैकिंग की गई।