झांसी। पत्रकार शिरोमणि शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की 92 वी पुण्यतिथि पर झांसी की हृदय स्थली इलाइट चौराहे पर पार्क में गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने तथा एकजुट होकर निष्पक्षता से लेखनी चलाने का आह्वान किया।

इस दौरान झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, संयुक्त मीडिया क्लब अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी, बुंदेलखंड वेलफेयर सोसायटीज के अध्यक्ष शीतल प्रसाद तिवारी, गणेश शंकर विद्यार्थी उन्यन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, महामंत्री विष्णु दुबे, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रामगोपाल शर्मा, संतराम पेंटर, सुलतान आब्दी, रवि शर्मा, सोनिया पांडे, रिपु सूदन नामदेव, दीप चंद्र चोबे, मनीष अली, रानू साहू, राजीव सक्सेना, सुमित मिश्रा, मोहम्मद कलाम कुरैशी, दीपक चौहान, अमित रावत, राकेश शर्मा, विजय कुशवाह, अख्तर खान, रानू साहू, राहुल उपाध्याय, राहुल कोस्टा, शाश्वत सिंह, सुमित मिश्रा, सचिन, मुकेश तिवारी, नवीन विश्वकर्मा, रवि साहू, आशुतोष बनर्जी, धीरज शिवहरे, प्रमेंद्र सिंह, बबलू रमैया, एहशान अली, भूपेंद्र रायकवार, आकाश कुलश्रेष्ठ, दीपक त्रिपाठी, नवीन यादव, रवि परिहार, अभिनव अग्रवाल, अरुण कुमार, सास्वत, सचिन, पंकज भारती, विक्की शर्मा, असलम खान, मोहम्मद आफरीन, नईम खान, पारस शर्मा आदि सेंकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

पत्रकार उत्पीड़न रोकने दिया ज्ञापन  इसके बाद सभी पत्रकार एसपी सिटी से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए बताया की कोतवाली क्षेत्र निवासी पत्रकार अमित रावत का कोतवाली पुलिस से कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा द्वेष भावना से उत्पीड़न कराया जा रहा है जबकि पत्रकार अमित रावत गलत नही है। अगर वह गलत होते तो पुलिस को सूचना नही देते। जिन पुलिस कर्मियों को उन्होंने फोन किया उनसे से भी पूछताछ की जाए मोबाइल की सीडीआर निकाली जाए और एरच थाना क्षेत्र में पत्रकार की जमीन पर न्यायालय से स्टे होने के बाद भी हो रहे कब्जे को रोका जाए। सभी पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा की अमित रावत सहित एरच के पत्रकार को न्याय दिलाया जाए। एसपी सिटी ने दोनों मामलों में कार्रवाई का आश्वासन दिया।