भेल में नगर राजभाषा कार्यान्वरयन समिति, झांसी की 71वीं बैठक संपन्ना

झांसी। भेल झांसी के जयंती सभागार में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी आशुतोष की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति झांसी की 71 वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में झांसी नगर में स्थित 65 सदस्य केन्द्रीय कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक ने हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 कार्यालयों को राजभाषा शील्ड तथा प्रतियोगिता में विजयी 7 कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने समिति की बैठक का महत्व प्रतिपादित करते हुए बताया कि राजभाषा नीति-नियमों के अनुसार झांसी क्षेत्र क क्षेत्र में आता है और क क्षेत्र में होने के नाते अंग्रेजी में कार्य करने की छूट नहीं है । हमें शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करने का लक्ष्य गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिया गया है । विशेषकर धारा 3(3) के सभी कागजात, मूल पत्राचार एवं हिंदी में प्राप्त पत्रों के संबंधी समस्त कार्य शत-प्रतिशत हिंदी में ही करना है ।
मुख्यी अतिथि डॉ. छबिल कुमार मेहेर, उप निदेशक (कार्यान्वयन), गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया । बैठक में विपिन मिनोचा महाप्रबंधक बी.एच.ई.एल, संतोष सिंह आंचलिक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, राजेश श्रीवास्तव उप मंडल प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक, एन.सी. पौली महाप्रबंधक मानव संसाधन बी.एच.ई.एल झांसी समेत झांसी के केन्द्रीय कार्यालयों, उपक्रमों व बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।
केशव त्रिपाठी, वरिष्ठा राजभाषा अधिकारी एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्ववयन समिति ने सदस्यण कार्यालयों से प्राप्त छ:माही प्रगति रिपोर्टों की मदवार समीक्षा की और जिन कार्यालयों में इसके प्रचार-प्रसार में कहीं कोई कमी पाई उसे संबंधित कार्यालय को दूर करने के लिए अपना सुझाव दिया ।

बैठक का संचालन केशव त्रिपाठी सचिव/नराकास/ राजभाषा अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय, झांसी द्वारा किया गया । अंत में विकास भट्ट, प्रबंधक राजभाषा व विधि एवं संपदा अधिकारी मानव संसाधन विकास केन्द्री झांसी ने आभार व्यक्त किया।