झांसी। नवनियुक्त महापौर बिहारी लाल आर्य ने झांसी मंडल आयुक्त को पहला पत्र लिखा है। इसमें झांसी महानगर में माह फरवरी, मार्च, अप्रैल 2023 से लेकर अभी तक लगातार लगभग 10 लाख से अधिक सभी प्रकार के वाहनों के ऑनलाइन चालान निर्धारित स्पीड से अधिक स्पीड आदि के कारण हुये हैं। जबकि विभाग द्वारा किसी भी चिन्हित पॉइण्ट पर पट्टिका अथवा बोर्ड नहीं लगाये गये हैं, न ही कोई प्रचार प्रसार किया गया है। जिस कारण महानगर झांसी की जनता में परिवहन चालन सम्बन्धी जागरूकता का अभाव है। जनता के वाहनों के दस-दस ऑनलाइन चालान हो गये हैं। जिस कारण जनता ने चालान के भय से अपने वाहन घर पर रख दिये हैं, एवं जनता में आक्रोश व्याप्त है।

अतः आपसे अनुरोध है कि जनहित को ध्यान में रखते हुये झांसी महानगर की जनता के वाहनों के हुये ऑनलाइन चालानों की बकाया देय धनराशि का निस्तारण कर शून्य करने का कष्ट करें। बिहारी लाल आर्य ने पत्र तो लिख दिया, किंतु इस कितना ध्यान दिया जाता यह भविष्य के गर्भ में है। यदि चालान वापस हो जाते हैं तो जनता को बहुत राहत मिलेगी।