झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा 2/3 दिसम्बर की रात को झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से भीमसेन रेलखंड और भीमसेन से खैरार रेल खंड का औचक रात्रि निरीक्षण किया गया।
उन्होंने झाँसी – भीमसेन तथा भीमसेन हमीरपुर रोड स्टेशन रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान श्री सिन्हा ने भीमसेन स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने नए प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज की कार्य प्रगति की समीक्षा की और कार्य को तय समय सीमा और संरक्षा के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हमीरपुर रोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया | DRM विशेष गाडी से हमीरपुर रोड स्टेशन पर ठहराव लिया जहाँ गाड़ियों के ठहराव के कार्यक्रम के अलावा श्री दीपक ने शाखाधिकारियों के साथ पैनल रूम आदि का निरीक्षण किया | इसके उपरांत हमीरपुर रोड से खैरार के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान अकोना, खैरार तथा मध्य में आने माइनर ब्रिज गेट आदि स्थानों का सघन निरीक्षण किया |

निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, के साथ झाँसी से भीमसेन – भीमसेन और खैरार के मध्य दोहरीकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक और स्टाफ उपस्थित रहे |