महाप्रबन्धक गोयल ने 10 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार

प्रयागराज । दिसम्बर माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 10 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. हिमांशु, ट्रैक मेन्टेनर, धौर्रा/झांसी मण्डल 2. अरमान खान, ट्रैक मेन्टेनर, चित्रकूट धामकर्वी/झांसी मण्डल 3 मनोज कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, पलवल/आगरा, मण्डल 4. संजय सिंह, ट्रैक मेन्टेनर, मथुरा/आगरा, मण्डल 5 सोहन सिंह, ट्रैक मेन्टेनर, मथुरा/आगरा, मण्डल 6 भीम सेन, ट्रैक मेन्टेनर, चुर्क/ प्रयागराज मण्डल 7 पी. के. पाण्डेय, लोको पायलट/प्रयागराज मण्डल 8 देवेन्द्र प्रताप, सहायक लोको पायलट/प्रयागराज मण्डल 9 विजय सिंह यादव, ट्रेन मैनेजर/प्रयागराज मण्डल 10 राजेश कुमार गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक/सूबेदारगंज/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं। राजेश कुमार गुप्ता को “दिसम्बर माह के लिए माह का सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी” चुना गया है।

राजेश कुमार गुप्ता स्टेशन अधीक्षक, सूबेदारगंज, प्रयागराज मण्डल, द्वारा स्टेबल होने वाले लोडों को नियमानुसार सिक्योर कराया जा रहा है एवं उसकी छायाप्रति अपने रिकार्ड में रखी जा रही है एवं स्टेबल लोड रजिस्टर को पूर्ण रूप से भरा जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य स्टेशन रिकार्डो का भी उचित प्रकार से सुसज्जित ढंग से रखरखाव किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने अपने कर्तव्यों का उचित प्रकार से निर्वहन करते हुए रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाया।