– प्रेमनगर पुलिस ने भी पकड़े जुआरी
झांसी (बुन्देलखण्ड)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के निर्देशन में कोतवाली प्र ाारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास सिंह, एसएसआई संजीव, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, देवेश, सुनील, महिला कॉन्स्टेबल पूर्णिमा की टीम ने मेवातीपुरा में चर्चित महिला मीरा साहू के घर चल रहे जुआ के अडडे पर छापा मार कर ग्यारह जुआरियों को हार जीत की बाजी लगाते हुये मौके से पकड़ लिया। छापे में पुलिस टीम को ताश की गडडी व जामातलाशी में 44700 रूपये मिले।
पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम क्रमश: नरेन्द्र साहू पुत्र धनीराम साहू निवासी उन्नाव गेट अन्दर मेवातीपुरा, अनिल खटीक पुत्र रामसेवक, धीरज पुत्र लालाराम खटीक, गुलाब खटीक पुत्र सीताराम निवासीगण मेवातीपुरा, धीरज साहू पुत्र धनीराम साहू, साबिर अली पुत्र शमशेर अली निवासीगण बडागांव गेट बाहर, राहुल साहू पुत्र ग’जूराम साहू देवरी रानीपुर झांसी, मनी राय पुत्र मुरारी राय, मक्खन खटीक पुत्र गुलजारी निवासीगण उन्नाव गेट अन्दर, कल्लू कुशवाहा पुत्र किशोरी कुशवाहा निवासी उन्नाव गेट बाहर अंजनी माता मंदिर के पास, सोनू पुत्र मुन्ना निवासी मेवातीपुरा बताए। पुलिस टीम ने मौके से ताश की गड्डी व जामातलाशी में 44700 रूपये बरामद कर लिए। बताया गया है कि चर्चित महिला के अडडे पर उक्त छापे की कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के द्वारा अनुमति प्राप्त कर रात्रि में कोतवाली पुलिस ने की। इस अडडे पर चोरी-छिपे काफी समय से जुआ खिलाया जा रहा था।
वहीं प्रेमनगर थान में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि पंचू के खेत के पास कुछ लोग हारजीत की बाजी लगा रहे है। मुखबिर से मिली सूचना पुलिस बल ने नियत स्थान पर दबिश दी और जुआ खेल रहे अजय कुशवाहा निवासी पुलिया न बर सहित जुआरियों को पकड़ लिया। जिनके पास से १११०० रुपया बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।