झांसी (बुन्देलखण्ड)। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के भारत माता मंदिर के सामने दीनदयाल नगर स्थित कार्यालय पर समरसता खिचड़ी भोज बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूएमआरकेएस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव ने की। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सृष्टि की रचयिता भगवान विश्वकर्मा, भारत माता एवं भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
समारोह में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों आदि ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के संभाग प्रमुख राम लखन सिंह ने मकर संक्रांति के त्यौहार पर खिचड़ी का महत्व प्रतिपादित किया। जिला मंत्री महेश कुमार नगाइच ने बीएमएस द्वारा मजदूरों के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विधायक राजीव सिंह परीछा का माल्यार्पण व शाल, श्रीफ ल भेंट करते हुए संयोजक सीके चतुर्वेदी ने उमरे कर्मचारी संघ की गतिविधियों एवं रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संचालक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्टेशनों पर शाखाओं के गठन एवं संगठन के विस्तार के लिए संयोजकों ने जगह जगह काम किए हैं। ललितपुर से राम सिंह परिहार, पीके श्रीवास्तव, बलराम पचौरी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से मोहम्मद इरशाद खान, एके द्विवेदी, आलोक अग्रवाल, परिचालन शाखा से आरके शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, अनुकूल जायसवाल, अरुण सिंह, नीरज शर्मा, के रंजन, ऑल इंडिया गार्ड कॉउंसिल झांसी मंडल से मंडल अध्यक्ष जेपी सेन, मंडल सचिव बीके मिश्रा, परिचालन शाखा से सुनील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, हरीश चतुर्वेदी, कारखाना से मोहित रायकवार, नीरज प्रजापति, संजीव वर्मा, सीपी जैन, आशीष परेता, नीरज शिवहरे, मुकेश मौर्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने किया।