टीचर्स सेल्फ केयर टीम बड़ागांव ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन हुआ 

झांसीl उत्तर प्रदेश के बेसिक ,माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के कार्यरत शिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके परिवारों को सहयोग करने वाली टीचर्स सेल्फ केयर टीम झांसी की ब्लॉक बड़ागांव की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम झांसी के जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव एवं जिला पदाधिकारी की संस्तुति पर ब्लॉक संरक्षक के पद पर डॉक्टर रवि प्रकाश खरे प्रधान अध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय रिछौरा, ब्लॉक संयोजक/ अध्यक्ष पद पर श्रीमती संगीता सिंह प्रधान अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भोजला एवं ब्लॉक प्रवक्ता की पद पर अमर सिंह पाल इंचार्ज प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गौरारी, पद पर मनोनियन किया गया। बताते चलें कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम का गठन प्रयागराज जनपद के शिक्षक विवेकानंद ने अपने तीन साथियों सुधेश पांडेय, महेंद्र वर्मा और संजीव रजक के साथ मिलकर किया था ।

टीम दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवारों को डायरेक्ट खाते में आर्थिक सहायता प्रदान करती है वर्तमान समय में संस्था से पूरे प्रदेश मे से लगभग ढाई लाख शिक्षक जुड़ चुके हैं। संस्था द्वारा अब तक 155 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 45 करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है टीम मार्ग दुर्घटना में घायल हो जाने वाले शिक्षकों को 25 से 50 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस अवसर पर जिला संयोजक कुलदीप यादव ,जिला प्रवक्ता रूपम शर्मा ,जिला सहसंयोजक मनोज शर्मा ,अवधेश बघेल ,विकास सोनी मनोज राय, मंजू अग्रवाल उपस्थित रहे।