– झांसी व चिरगांव में डकैती डालने की थी योजना, असलहा, बाइक व रुपया बरामद
झांसी(बुन्देलखण्ड)। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब झांसी किला पार्किंग पर दबिश देते हुए पांच ऐसे शातिर बदमाशों को दबोच लिया जिन्होंने जनपद के कस्बा चिरगांव के ऑटो पार्टस व्यवसायी के घर हुई डकैती डाली थी और झांसी व चिरगांव के सर्राफा व्यापारियों के घर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से देशी पिस्टल, तमन्चे, मोटरसाइकिल व नगदी बरामद कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी.सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए झांसी किला की पार्किंग के पास से पांच शातिर अपराधियों को दबोच कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्टल, तमन्चे, मोबाइल व नगदी बरामद कर ली। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम जुगल किशोर अहिरवार व रिंकू अहिरवार निवासी नरसिंह राव टौरिया नईबस्ती कोतवाली, प्रवीण कुमार अहिरवार व नरेन्द्र कुशवाहा निवासी मोहल्ला गाँधी गंज थाना मऊरानीपुर, गुरुचरण सिंह गिल निवासी आजा नगर भट्टा गाँव थाना सदर बाजार बताया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। जिनका कई थाना क्षेत्रों में अपराधिक इतिहास है।
उक्त बदमाश रात्रि में शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफ व अगले दिन चिरगांव एक सर्राफा के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे थे, जिसकी रेकी पूर्व में कर चुके थे। तलाशी में बदमाश नरेन्द्र कुशवाहा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसके बारे में नरेन्द्र ने बताया कि चिरगांव के भाण्डेर चुंगी निवासी मोटर पार्ट्स व्यापारी अनिल जैन के घर से लूटा था। इस वारदात उसने अपने साथी प्रमोद यादव निवासी विरऊ थाना दिगौडा जिला टीकमगढ़ व उसके दो अन्य साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था। उसके हिस्से में मिले प्रथम किस्त के ५० हजार रुपयों में से उसने २५ हजार रुपए रुपये की पिस्टल जो उसके मित्र प्रवीण अहिरवार के पास से बरामद हुई तथा शेष २५ हजार रुपए खर्च हो गए। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के जुर्म स्वीकार करने के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य अपराधियों की जानकारी कर कार्यवाही कर दी।