झांसी। झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के गहने, मूर्ति व नकदी बरामद चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
बताया गया है कि झांसी जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत तलैया निवासी रोहित कुमार अहिरवार 22-23 जनवरी को परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। मौका देख कर बदमाश उसके घर में घुस गये और तलाशी लेकर घर में अलमारियों में रखे सोने-चांदी के आभूषण, मूर्ति और नकदी आदि चोरी कर ले गए। परिवार के सदस्य जब लौट कर आए तब घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम मेें मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे एक चोर लग गया जबकि उसका साथी फरार था। पुलिस द्वारा फरार चोर की तलाश जारी रखी। आज दूसरा चोर भी हत्थे चढ़ गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये सभी गहने, मूर्ति और नकदी बरामद कर ली। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम रोहित परिहार निवासी नैनागढ़ बताया। पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी जेल भेज दिया।










