झांसी । वाल्मीकि समाज महासभा / उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ, शाखा नगर निगम, झांसी एवं झांसी वाल्मीकि समाज की उपस्थिति में बैठक लक्ष्मीनारायण, तख्त चौधरी की अध्यक्षता में नगर निगम झांसी परिसर स्थित महर्षि वाल्मीकि उद्यान / मंदिर पर हुई, जिसमें झांसी, चिरगांव, बबीना आदि के सैकडों वाल्मीकि समाज के सभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित हुए।

इस बैठक में तथाकथित तख्त चौधरी की पगड़ी की रस्म बबीना कस्बा में 8 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध किया तथा जिलाधिकारी झांसी को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर दिए जाने की जानकारी प्रशासन को दी गई। इस पर आदर्श चुनाव आधार संहिता के कारण प्रशासन द्वारा अपर नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी झांसी द्वारा बैठक स्थल पर स्वंय पहुँच कर ज्ञापन वाल्मीकि महासभा के मुख्य संरक्षक अशोक प्याल के द्वारा अनुरोध पत्र दिया गया। अधिकारियों ने तथाकथित पगड़ी की रस्म 8 मई को रोके जाने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में सर्व श्री जगदीश चौधरी, बाबूलाल खलीफा, आत्माराम नाहर, मुकेश महरौलिया, वालकृष्ण गांचले, दयाराम पहलवान, प्रदीप वाल्मीकि, रवी माते, अब्दुल रसीद, लाले चौधरी, सीताराम नाहर, रवी डागौर, उत्तम नरवारे, अर्जुन चौधरी, सजीव उर्फ बब्ली नाहर, सूरज खलीफा, हरीभजन भगत जी, संजू उस्ताज, सुरेश ठेकेदार, कैलाश खरे ड्रेसर, ओमप्रकाश बडे, रवि पवार, नरेश डागौर, रामजीसरन करौसिया, प्रकाश चौधरी, उमेश ड्राइवर, सोनू सारवान, कपिल राय बग्गन, पारस पहलवान, रवि खरे, कुन्दन गांचले, मनोज सरदार, जीतू कंजरया, प्रमोद पहलवान, मोहन उर्फ वोरा, सियाशरन दवोईया, हरिशचन्द्र कंजरया, सहित सैकड़ो समाज सेवी उपस्थित रहे।

संचालन नवल किशोर प्याल ने किया। अंत में आभार रवी भारती पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद बबीना ने व्यक्त किया।