– आरपीएफ ग्वालियर क्राइम विंग व पोस्ट की संयुक्त कार्यवाही से टिकिट दलालों में अफरातफरी 

ग्वालियर । ओपरेशन उपलब्ध के तहत रे0सु0ब0 क्राइम विंग (D&I) ग्वालियर व रेल सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर स्टाफ द्वारा 02 व्यक्तियों एवं 01 डाक सहायक (बाबू) को पोस्ट आफिस मोती झील (ऑडिट ऑफिस ग्वालियर के प्रांगण में) रेलवे काउंटर पर अवैध रूप से 10 तत्काल टिकट व 02 साधारण टिकिट मूल्य 61880/- बनाकर कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0 /प्रयागराज एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/ झाँसी के निर्देशों की अनुपालना में रे.सु.ब. क्राइम विंग (D&I) ग्वालियर द्वारा लगातार पतारसी कर, रेल सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर के साथ पोस्ट आफिस मोतीझील (ऑडिट ऑफिस के प्रांगण में स्थित) ग्वालियर से PRS विंडो से 02 टिकट दलाल व 01 डाक सहायक (बाबू PRS सिस्टम से टिकट बनाने वाले) को 10 तत्काल टिकट व 02 साधारण टिकट तथा 01भूतकालीन टिकट कुल मूल्य ₹ 63970/ बरामद कर लिया ।

पकड़े गए आरोपियों का नाम 01. नरेंद्र कुमार गंगवानी पुत्र श्री राधा किशन उम्र वर्ष 59 निवासी बताशे वाली गली छतरी बाजार लश्कर थाना जनकगंज ग्वालियर मध्य प्रदेश से 03 तत्काल टिकट बरामद हुए जिनका मूल्य ₹ 17180/-, 02. शिवदत्त शर्मा पुत्र कैलाश नारायण शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी महाकालेश्वर मंदिर के पीछे बड़ोखर थाना स्टेशन रोड मुरैना मध्य प्रदेश उपरोक्त से कुल 03 तत्काल टिकट बरामद हुए जिनका मूल्य ₹ 21955 /-, 3. डाक सहायक बाबू श्यामसुंदर सिंह कौरव पुत्र उत्तम सिंह कौरव उम्र 36 वर्ष निवासी शाहपुर नंबर दो आलमपुर थाना आलमपुर तहसील लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश के काउंटर से प्राप्त 07 तत्काल एवं साधारण टिकट टिकट कुल मूल्य ₹ 24835/-

इस कार्यवाही में वांछित आरोपी 1. पवन गुप्ता निवासी मुरैना व 2. रविंद्र दुबे ओम साई ट्रेवल्स बजरिया ग्वालियर की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपी क्रमांक 2 ने बताया कि मैं पवन गुप्ता जो मुरैना का रहने वाला है उसके लिए काम करता हूं तथा टिकटों को बनवाकर बस के माध्यम से धौलपुर पवन गुप्ता के पास भेजता हूं जो आगे उपरोक्त टिकट बस्ती आदि जगहों पर भेजे जाते हैं

कार्यवाही करने वाली टीम में रे.सु.ब क्राइम बिंग ग्वालियर से

1. निरीक्षक राजीव राणा
2. स.उ.नि. देवेश कुमार
3. हे.का. विनय कुमार
4. आरक्षक दीपक कुमार

रेल सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर
1. निरीक्षक संजय कुमार आर्य
2. उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत
3. हेड कांस्टेबल सुनील कुमार
4. महिला आरक्षक नेहा राणा