Oplus_131072

झांसी। जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने लोहापीटा वृद्ध की जेब में रखे 40 हजार रुपए निकाले और भाग गए। जब तक इसकी जानकारी उसे हुई वह काफी दूर निकल चुके थे। वृद्ध शोर मचाते रह गया।

यह घटना मोंठ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर बस स्टैंड के नजदीक की है। जहां रहने वाले वृद्ध लोहापीटा को बाइक सवार दो युवक काम के बहाने अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए। इस दौरान मौका लगने पर उन्होंने वृद्ध की जेब में रखे 40 हजार रुपए निकाल लिए और उसे उतार कर भाग गए। जानकारी होने पर वृद्ध शोर मचाने लगा, किंतु तब तक बाइक सवार दूर निकल चुके थे।

युवकों का शिकार बने बुजुर्ग के बेटे का कहना है कि अमरा में उन्होंने मेला में सामान बेचा था। मेले से वह 40 हजार रुपए कमाकर लाए थे। जिन्हें झांसी में जहां से माल उधार लेकर आए थे उन्हें देने जाना था लेकिन उससे पहले ही यह घटना घटित हो गई। इससे संभावना है कि बदमाशों को वृद्ध की जेब में रुपए होने की जानकारी थी। उन्होंने बहाने से वृद्ध को बाइक पर बैठाया और नोट उड़ा दिए। घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दे दी गई है।