झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि जबलपुर से श्री वैष्णो देवी धाम कटरा के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है :
गाडी संख्या 01707/01708 जबलपुर – श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन :
• जबलपुर से गाडी सं 01707 दिनांक : 15.07.24 से 05.08.24 तक प्रत्येक सोमवार कुल 04 फेरे हेतु संचालित कि जायेगी I
श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से गाडी सं 01708 दिनांक : 16.07.24 से 06.08.24 तक प्रत्येक मंगलवार कुल 04 फेरे हेतु संचालित कि जायेगी I उक्त गाडी को 02 SLR, 11 स्लीपर कोच, 06 AC थ्री टियर, 02 AC टू टियर तथा 01 फर्स्ट सहित कुल 24 कोच होंगे I
गाडी सं 01707 जबलपुर से प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान कर कटनी, दमोह, सागर स्टेशन पर ठहराव लेते हुये झाँसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर समय 14:45-14:55 ठहराव लेगी, ग्वालियर स्टेशन पर 17:25 – 17:30 बजे, मुरैना स्टेशन पर 18:03-18:05 बजे, आगरा, मथुरा, फरीदाबाद, निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूरबस्ती, रोहतक (अगले दिन), जींद, जाखल, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी, कॅप्टन तुषार महाजन स्टेशन पर ठहराव लेते हुये अपने गंतव्य स्टेशन श्री वैष्णो देवी धाम कटरा पहुचेगी I
वापसी में गाडी सं 01708 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से 18:10 बजे प्रस्थान कर कॅप्टन तुषार महाजन स्टेशन, जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, जाखल, जींद, रोहतक , शकूरबस्ती, नई दिल्ली, निजामुद्दीन, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा ठहराव लेते हुये अगले दिन झाँसी मण्डल के मुरैना स्टेशन पर समय 11:28 -11:30 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर समय 11:55-12:00 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर समय 13:25-13:35 ठहराव लेगी तथा सागर, दमोह, कटनी ठहराव लेते हुये अपने गंतव्य स्टेशन जबलपुर अगले दिन समय 23:25 पहुचेगी










