बूटा का शपथ ग्रहण, शिक्षक हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने की शपथ ली
झांसी । राजकीय संग्रहालय में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (BUTA) का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में शिक्षकों को शिक्षक हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने कहा कि वह शिक्षकों के हितों की रक्षा हेतु आप सबके बीच उपस्थित हैं और वह शिक्षकों की सेवानिवर्ती की उम्र बढ़ाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव रखेंगे। वह शिक्षकों के हित के लिए सभी प्रकार से उनके साथ हूं। शिक्षक जो उचित मांग उठायेंगे वह उसको सरकार की निगरानी में लाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम के संचालक और बूटा महामंत्री प्रो सुनील कुमार काबिया ने बताया कि बुंदेलखंड विश्व विद्यालय शिक्षक संघ की 17 महाविद्यालयों के शिक्षकों को लेकर की गई है। आज की इस बैठक में मुख्य रूप से नियोजित शिक्षकों के कालबद्ध प्रोन्नति कार्य को पूर्ण कराना, नियोजित शिक्षकों के विद्यालय प्रभार मामले में शिक्षा विभाग के निर्गत पत्र पर रोक लगवाना, नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ सुनिश्चित कराना, नियोजित शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण सुविधा की नीति को प्रारंभ कराना, जैसे समस्याओं का निदान सुनिश्चित करवाने हेतु व्यापक रणनीति तैयार की गई। ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा: शिक्षकों के लिए ऐच्छिक स्थानांतरण की नीति को प्रारंभ करने की दिशा में संघ कार्य करेगा। इस दौरान प्रो काबिया ने बोला कि सभी पदाधिकारी एवं शपथ कर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं सभी शिक्षक एक पाटन पर रहेंगे।
प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह बौद्ध ने शिक्षकों की कालबद्ध प्रोन्नति: शिक्षकों की समय पर प्रोन्नति को सुनिश्चित कराने के लिए संघ व्यापक के लिए बात रखी विद्यालय प्रभार मामले में हस्तक्षेप: नियोजित शिक्षकों को विद्यालय प्रभार देने के संदर्भ में शिक्षा विभाग के निर्गत पत्र पर रोक लगवाने का प्रयास किया जाएगा।
सेवा निरंतरता का लाभ: संघ शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ दिलाने के लिए सरकार से नीति निर्माण की मांग करेगा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रो शिव कुमार कटियार ने कहा कि इस संघ का उद्देश्य शिक्षकों को उनके उचित अधिकार दिलाना है। इस दौरान डॉ कटिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम में बूटा उपाध्यक्ष प्रो सी बी सिंह, प्रोफेसर अर्चना वर्मा डॉ नूपुर गौतम डॉ बीके सिंह डॉ श्रीदेवी डॉ अमरजोत डीआर सूरज पाल डॉ के एल सोनकर डॉ अमिताभ गौतम मनोज कुमारबूटा प्रतिनिधि प्रो पुनीत बिसारिया, डॉ संजय निबोरिया, डॉ अनिरुद्ध गोयल महामंत्री बूटा प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह बौद्ध डॉ सरयू नारायण कुशवाहा डॉ जितेंद्र सिंह डॉ धर्मेंद्र कुमार डॉ हेमंत कुमार डॉक्टर अरविंद राजपूत डॉक्टर हरिश्चंद्र तिवारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान डॉक्टर किशोर श्रीवास्तव डॉक्टर कनीज जहरा आदि उपस्थित रहे।










