ससुराल में जलाने का आरोप, पुलिस जांच पड़ताल शुरू

झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित मां पीतांबरा हॉस्पिटल में सोमवार दोपहर उस हंगामा हो गया जब गंभीर झुसली महिला को उपचार के दौरान हॉस्पिटल ने रेफर कर दिया। इससे आक्रोशित महिला के पति ओर परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि हॉस्पिटल वालों ने अब तक उनसे इलाज के दौरान ढाई लाख रूपया ले लिया ओर अब दस लाख रूपया मांग रहे। रूपयो की मांग पूरी न होने पर हॉस्पिटल वाले उसकी पत्नी को रेफर कर रहे हैं।

इस मामले में अस्पताल वालों का कहना है कि आरोप झूठे हैं। महिला की हालत गंभीर है इसलिए उसे रेफर किया जा रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी तिराहा कम्मोद नगर निवासी संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी आग से झुलस गई थी। उसे मेडिकल कॉलेज ले गए थे, किंतु वहां से रेफर कर दिया था। संदीप ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को कानपुर रोड स्थित मां पीतांबरा हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। जहां इलाज के दौरान उससे करीब ढाई लाख रूपया ले लिया ओर अब अस्पताल वाले उससे दस लाख रुपए मांग रहे। जब उसने रुपए देने से इंकार कर दिया तो उसकी पत्नी को कहीं और इलाज कराने की कह कर रेफर कर रहे हैं। उसका आरोप है कि वह रुपए मांगने वाली वीडियो बना रहा था तो अस्पताल वालों ने उसे धमकाया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।

हंगामे की सूचना पर विश्विद्यालय चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को समझाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। इधर,अस्पताल संचालक और अन्य स्टाफ का आरोप है कि महिला के पति जानबूझ कर हंगामा कर रहा है। उसे पत्नी की हालत सीरियस होने पर ग्वालियर रेफर करने की बात कही थी। वह जानबूझ कर उसका इलाज नहीं कराना चाहता इसलिए हंगामा कर रहा है।

आरोप है कि महिला को जलाया गया है, इस बात के महिला ने मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज कराए है। साथ ही इस बात को लेकर मायके पक्ष ओर ससुराल पक्ष में विवाद हो रहा है। इस विवाद को छिपाने के लिए वह अस्पताल पर आरोप लगा रहा है। वहीं, पति संदीप का कहना है कि वह पत्नी को डराने के लिए पेट्रोल लाया था, उसी पेट्रोल से वह जल गई। मामला जो भी हो पुलिस जांच में साफ हो जाएगा।