- अप मार्ग की कई ट्रेनें रहीं प्रभावित
झांसी। उमरे के झांसी मण्डल में माताटीला-तालबेहट के मध्य खाली मालगाड़ी को एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण अप व डाउन मार्ग का यातायात बाधित हो गया। इससे अप ट्रेक की चार ट्रेनें बाधित रहीं। मण्डल में मालगाड़ी दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं ने परिचालन व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं। इसके पूर्व मण्डल के ग्वालियर स्टेशन व बिरला नगर स्टेशन के निकट मालगाड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
बताया गया है कि आगरा से चल कर बीना की ओर खाली मालगाड़ी जा रही थी। अपरान्ह 15.48 बजे जब मालगाड़ी माताटीला-तालबेहट के मध्य थी तभी क्रासिंग गेट के निकट किमी नम्बर 1079/18-19 पर अचानक मालगाड़ी के इंजन संख्या 70874 के 23 वे वैगन के दो पहिये (हाफ ट्राली) पटरी से उतर गए। इसके कारण दोनों तरफ का यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर दुर्घटना राहत वाहन आदि के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गयी। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद यातायात को सामान्य करने का कार्य तेजी से किया गया। इसके तहत डाउन ट्रैक को कुछ ही मिनट में चालु कर दिया गया तथा अप ट्रेक को 18.02 बजे क्लियर कर लिया गया। अप ट्रैक बाधित होने के कारण 04 ट्रेनें विलम्बित रहीं।
गौरतलब है कि इसके पूर्व 25 अप्रैल को ग्वालियर स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर चार पर एक मालगाड़ी का एक वैगन बेपटरी हो गया था। इसके दूसरे दिन ग्वालियर के नजदीक बिरला नगर स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गईं थीं और इसके बाद भोपाल एक्सप्रेस का इंजन दुर्घटनाग्रस्त वैगनों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया था। इन मामलों की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पायी कि आज फिर एक मालगाड़ी के वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए।