उरई । जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन द्वारा आयोजित अंडर 14 प्रशिक्षण चैंपियन लीग की दूसरी सीरीज सिटी हॉक्स क्रिकेट ग्राउंड मण्डी समिति सहायल रोड दिबियापुर के ग्राउंड में 5 जून से शुरू हो रही है, इसका उद्घाटन जिलाधिकारी औरैया डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा।
अंडर 14 चैंपियन लीग में जोन की कुल 8 टीमें भाग ले रही है जिसमें डीसीए पुलिस लाइन एकेडमी उरई की रेड और ब्लू , वेद व्यास इंद्र रेड, और यूथ क्रिकेट एकेडमी, डीसीए पुलिस लाइन एकेडमी वाइट, शौर्य क्रिकेट एकेडमी इटावा , सीटी हहॉक एकेडमी औरैया , वेद व्यास इंद्र एकेडमी ब्लू, कालपी की टीमें भाग लेंगी प्रत्येक टीम को तीन मैच खेलने को मिलेंगे।
जोन के सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच डीसीए के संस्थापक और यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू की निगरानी में होंगे। इस टूर्नामेंट के आयोजक सुनील कुमार होंगे , डीसीए ओरैया के अध्यक्ष अमित कुमार गर्ग रहेंगे, टूर्नामेंट में यूपीसीए के कॉलिफाइट अंपायर और स्कोरर मौजूद रहेंगे, टूर्नामेंट के लिए अनुशासन, व्यवस्था कमेटी बनाई गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 जून को होगा जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सभी पदाधिकारी और सदस्य, मौजूद रहेंगे।