बबीना में स्मार्ट मीटर लगाने गए थे बिजली कर्मचारी, जेई पर अचानक किया हमला
झांसी। मप्र के चंबल बीहड़ के कुख्यात डकैत रहे पान सिंह तोमर की पोती ने झांसी के बबीना में बिजली मीटर बदलने गए अवर अभियंता पर ताबड़तोड़ 7 थप्पड़ जड़े और उसके हाथ से फोन छीन कर तोड़ दिया। साथी कर्मचारियों ने जेई को बचाया। पुलिस ने जेई की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी फ़ैली है।
दरअसल, घर-घर स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया के दौरान बुधवार को अपर अभियन्ता वैभव कुमार रावत टीम के साथ बबीना की पंजाबी कॉलोनी में पहुंचे थे। कालोनी में डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाने थे। अवर अभियंता के मुताबिक, सपना तोमर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध कर रही थीं। बातचीत के दौरान अचानक से सपना ने उन पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ 7 थप्पड़ जड़ दिए व फोन छीन कर तोड़ दिया। । इससे सभी हतप्रभ रह गए।
सपना के परिजनों ने ही किसी तरह बीच-बचाव करके उसे अलग किया। वहां मौजूद बिजली कर्मी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इसके बाद जेई बबीना थाने पहुंचे और सपना के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी सपना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पान सिंह तोमर की पोती है सपना : सपना तोमर के पिता शिवराम तोमर सेना में सूबेदार पद से रिटायर हैं। शिवराम तोमर के पिता पान सिंह तोमर थे। यह वही पान सिंह तोमर हैं, जो सिस्टम के खिलाफ लड़ने के दौरान बागी हो गए थे और चंबल में उतर गए थे। 25-30 वर्ष पहले शिवराम तोमर अपने परिवार के साथ बबीना आकर बस गए। तब से परिवार बबीना में ही रह रहा है।