• प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित
    झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के तत्वावधान में बैडमिंटन हाल में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक नीरज अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक, बौद्घिक एवं शारीरिक विकास होता है और प्रतिभायें निकलकर आती हैं, जो अपने शहर एवं देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी एवं प्रशिक्षक को दस हजार रूपये गु्रप अवार्ड के रूप में देने की घोषणा की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार, मण्डल खेलकूद अधिकारी सीनियर डीएफए विष्णुकांत तिवारी उपस्थित रहे।
    प्रारम्भ में मुख्य अतिथि का स्वागत सीनियर डीपीओ उल्लास कुमार ने किया तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष मो. सईद, विलियड सचिव संतोष कुमार वर्मा, क्रिकेट सचिव बृजेन्द्र कुमार यादव, बेडमिंटन सचिव शोभाराम राय, मुन्नालाल कुशवाहा, राकेश काला, तरूण सिंह आदि ने पुष्प देकर किया। शिविर में क्रिकेट, फुटबाल, स्नूकर, टी.टी., मर्शल आर्ट बाक्सिंग में लगभग २१० बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर स मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष मो. सईद ने किया।