Oplus_16908288

झांसी । जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित सिमरधा डैम में पार्टी के दौरान डैम में रील बनाने पहुंचे दो ममेरे भाइयों की गहरे पानी में जल समाधि बन गई। शवों की तलाश में सोमवार सुबह से ही जुटे गोताखोरों को सफलता मिल ही गई। दोनों के शव सुबह गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटनाक्रम से दोनों के परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दरअसल, वर्षा के चलते बुंदेलखंड के बांध, तालाब, नदियां पानी से लबालब हैं और रमणीक दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। इनमें सर्वाधिक संख्या रील बनाने व पिकनिक मनाने वालों की है। इसी क्रम में रविवार को झांसी के सिमरधा डैम पर दुखद हादसा हो गया। एक युवक शिखर ने बताया कि रविवार को वह दोनों दोस्तों ऋषभ सिजौरिया पुत्र बृजभान सिजौरिया और अभिषेक वर्मा निवासी प्रेमनगर थाना खातीबाबा के साथ रविवार दोपहर सिमरधा डैम पर पार्टी के लिए गया था। लगभग पांच बजे के ऋषभ और अभिषेक डैम के किनारे बनी पट्टी पर बैठे थे। इस दौरान दोनों ने उससे कहा कि वह पानी के बीच पत्थर पर जा रहे हैं तुम हमारे फोटो और वीडियो बना लेना। उधर पानी गहरा होने की हिदायत देने के बावजूद वे दोनों चले गए। गहराई में जाते ही दोनों डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए वह पानी में कूद गया, पीछे से वहां मौजूद दो अन्य व्यक्ति भी पानी में कूदे, लेकिन काफी देर तक दोनों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।

ऋषभ के चाचा रमेश कुमार सिजौरिया ने बताया कि अभिषेक ऋषभ का ममेरा भाई है। ऋषभ ने इसी वर्ष बीटेक किया है। रविवार शाम चार बजे ऋषभ घर पर ही मिला था, लेकिन लगभग पांच बजे शिखर ने ऋषभ और अभिषेक के डैम में डूबने की सूचना दी। जानकारी मिली तीनों यहां घूमने के लिए आए थे। ऋषभ और अभिषेक पानी में डूब गए हैं। रविवार को शवों की तलाश की गई, किंतु अंधेरा हो जाने पर तलाश रोक कर पुलिस तैनात कर दी गई थी। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डैम में शवों की तलाश शुरू की गई।

तलाश के दौरान गोताखोरों ने दोनों के शव सुबह बरामद कर लिए। दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।