• परिजनों से नाराज होकर किशोर ने घर छोड़ा
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, रविन्द्र सिंह राजावत व आरक्षी रामेन्द्र सिंह को गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01/07 पर जीआरपी पुल के नीचे 05 ब’चे रोते हुए दिखाई दिये। पूछताछ करने पर उक्त ब’चों ने अपना नाम व पता क्रमश: शिवा (07 वर्ष) पुत्र वीर सिंह, जीतु (11 वर्ष) पुत्र भीम, जुगनु (10 वर्ष) पुत्र प्रकाश, विष्णु (10 वर्ष) पुत्र हुकुम सभी निवासी धौर्रा जाखलौन थाना जाखलौन जिला ललितपुर उ0प्र0 व (अर्जुन 05 वर्ष) पुत्र नामदेव निवासी सीपरी बाजार झांसी उ0प्र0 बताया। उनका कहना था कि वह फिल्म नगरी मुम्बई की चकाचौंध से प्रभावित होकर अपने घरवालों को बिना बताए मुम्बई में फिल्म में काम करने के लिए भाग निकले और स्टेशन आ गए। यहां वह मुम्बई जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उक्त नाबालिग ब’चों को समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही के लिए पांचों ब’चों को रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी के सदस्य रेखा आर्या व भारती गहलोत की सुपुर्दगी में उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर ने दे दिया।
    इसी प्रकार आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह व आरक्षी आरएन सिंह को गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02/03 पर 15 वर्षीय किशोर संदिग्धावस्था में घूमता हुआ मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता निखिल कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी मसीहागंज सीपरी बाजार झांसी उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि घरवालों से नाराज होकर घर से भाग निकला और स्टेशन पर आ गया। इस पर उसे पोस्ट पर लाकर प्रभ् ाारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्य आलोक कुमार की सुपुर्दगी में उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह द्वारा सुपुर्द किया गया।