झांसी। आरकेटीए संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान मेें यार्ड सी-डब्ल्यू में गेट मीटिंग मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्रेकमेंन सथियो को एकजुट होकर संयुक्त मोर्चा का समर्थन कर मान्यता प्राप्त यूनियन को सबक सिखाने का आवाहन करते हुए बताया कि मान्यता प्राप्त यूनियन ने ट्रेकमेन को कठपुतली बनाने के साथ साथ फूट डालने की चाल चली है। उन्होंने भटके साथियों को सही राह पर लाने की अपील की। संयोजक राजेन्द्र अवस्थी ने कर्मचारियो के साथ ईसीसी सोसायटी में व्याप्त घोटालों के बारे में, कामेंद्र तिवारी ने सोसायटी को आरटीआई के दायरे में लाने, नीरज श्रीवास्तव मीडिया सहप्रभारी ने बिना निविदा के किसी भी प्रकार के समान की खरीददारी के माध्यम से होने वाले घोटालों पर रोक लगाने, एनसीआरडब्लूयू के अरविंद राय ने भाई भतीजा वाद के द्वारा रोजगार देने, ओबीसी के मन्डल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने बिना एडवरटाइजिंग के भर्ती करने की प्रथा को रोकने पर ध्यानाकर्षित कराया, एआईएलएआरएसए के मयंक पतवर्डन ने एक जुटता का मंत्र देने के अलावा पैनल वोट देने का तरीका समझाया। इसके अलावा हंसराज मीना, पपु मीना, अनुज अग्रवाल, अजय कुशवाहा, ब्रजेश उपाध्याय, शुभम निरंजन आदि ने अपने विचार प्रकट किये। अंत में हंसराज मीना आभार प्रकट किया।