• डी.एस. अग्रवाल सम्मानित, लायंस क्लब ऑफ झांसी मांगलिक के सेवा कार्यों को सराहा
    झांसी। लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक के तत्वाधान में स्व0 ला0 जितेन्द्र वशिष्ठ की पुण्य स्मृति में चार्टर अध्यक्ष लायन प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता व निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष मण्डल-३२१बी २ लायन वन्दना निगम के मुख्य आतिथ्य, दैनिक जागरण के प्रबन्ध सम्पादक यशोवर्धन गुप्त, लायन नवीन गुप्ता उप मण्डलाध्यक्ष प्रथम मण्डल ३२१बी २ एवं डॉ0 जितेन्द्र कुमार मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक उमरे झांसी के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    प्रारम्भ में ला0 प्रदीप श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक सेवाओं से क्लब के सदस्यों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक समाजसेवा के कार्य को वरीयता से करेगा। सचिव ला0 कल्पना पाण्डे ने क्लब के कार्यों पर प्रकाश डाला। पूर्व मण्डलाध्यक्ष ला0 श्याम निगम ने कहा कि यह क्लब आने वाले समय में मण्डल का सर्वोच्च क्लब होगा। पूर्व मण्डलाध्यक्ष ला0 पंकज श्रीवास्तव ने लायनिज्म के विषय में विस्तृत जानकारी दी। ला महेन्द्र दीवान ने स्व0 ला0 जितेन्द्र वशिष्ट का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। समारोह में अतिथियों द्वारा क्लब की ओर छात्र-छात्राओं को साइकिलें एवं सीनियर डीसीएम. डॉ0 जितेन्द्र कुमार एवं सीटीआई उमर खान को रेलवे स्टेशन के लिये व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर प्रदान किये।
    इस दौरान लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक के संरक्षक ला0 डी.एस. अग्रवाल के सेवा निवृत्ति पर उनका भव्य सम्मान किया गया। ला0 मनोज अरोरा ने ला0 अग्रवाल का परिचय प्रस्तुत किया। ला0 पवन अग्रवाल ने सम्मान पत्र प्रस्तुत किया। ला0 अग्रवाल ने कहा कि वह अपनी सेवानिवृत्ति के उपरान्त सभी सदस्यों का प्यार पाकर अभिभूत हूँ, उन्होंने कहा कि वह तन-मन-धन से मानवता के लिये लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक के माध्यम से समाज की सेवा करते रहेंगे। उपमण्डलाध्यक्ष प्रथम ला0 नवीन गुप्ता आदि ने कहा कि लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक द्वारा किये गये सेवा कार्य तो एक शुरूआत है। विशिष्ट अतिथि यशोवर्धन गुप्त, डॉ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक के द्वारा किया गया यह पुण्य कार्य हमेशा याद किया जायेगा। निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष ला0 वन्दना निगम ने कहा कि यथा नाम, तथा गुण लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक शुरूआत से ही अपने द्वारा किये गये मांगलिक कार्यों को वरीयता दे रहा है।
    मुख्य अतिथि मेयर रामतीर्थ सिंघल कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग को जोडऩे का कार्य लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक प्रमुखता से कर रहा है। उन्होंने आवाहन किया कि लायन्स क्लब ऑफ झांसी मांगलिक सेवा एवं संस्कार के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम को वरीयता प्रदान करे। समारोह में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ला0 विनोद पहलाजानी एवं ला0 मुक्ता अरोरा ने एवं आभार ला रितु अरोरा ने व्यक्त किया।
    कार्यक्रम में ला0 वीरेश्वर शुक्ला, ला0 श्याम किशोर विजयवर्गीय, ला0 अनिल गुप्ता, ला0 सुरेश बाजपेयी, प्रोजक्ट को-चेयरमेन ला0 अवधेश कंचन, ला0 प्रतिभा वशिष्ट, ला0 पवन अग्रवाल, ला0 नरेन्द्र मुखरेया, ला0 विनोद अग्रवाल, ला0 छाया अग्रवाल, ला0 पुष्पा श्रीवास्तव, ला0 इन्दू दीवान, ला0 अखिलेश गुप्ता, ला0 के0एच0 पाण्डे, ला0 शशि अग्रवाल, ला0 प्रीति पहलाजानी, ला0 अनीता मुखरैया, ला0 पवन अरोरा, ला0 शांति शर्मा, ला0 विजय खत्री, ला0 दीपांशू डे, ला0 पूनम डे, ला0 प्रमोद मेहरोत्रा, ला0 हरपाल चावला, ला0 दीपमाला कुशवाहा, ला0 शालिनी अग्रवाल, ला0 रश्मि सक्सेना आदि उपस्थित रहे।