झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस की गति में वृद्धि होने के कारण आठ अक्टूबर से विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ी की समय-सारणी परिवर्तित की गई है। अब यह गाड़ी दुर्ग से 7.30 बजे के स्थान पर 10.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा निजामुद्दीन स्टेशन पर 4.30 बजे के स्थान पर 6.10 पर पहुंचेगी। झाँसी मंडल के स्टेशनों झाँसी एवं ग्वालियर पर गाड़ी के समय में परिवर्तन किया गया है जो इस प्रकार है। झाँसी स्टेशन पर अब यह गाड़ी 21.30 के स्थान पर 01.01 पर पहुँचेगी तथा 21.40 बजे के स्थान पर 01.06 बजे गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी। ग्वालियर स्टेशन पर अब यह गाढ़ी 23.10 बजे के स्थान पर 02.05 बजे को पहुंचेगी तथा 23.15 बजे के स्थान पर 02.15 बजे को निजामुद्दीन की ओर प्रस्थान करेगी।