झांसी। झांसी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 9वीं स्व. मोहित वर्मा स्मृति अंतर स्कूली क्रिकेट में खेले गए मैच में महारानी लक्ष्मी इंटर कॉलेज ने विकास कुशवाहा के शानदार अर्ध शतक की बदौलत आर्मी पब्लिक स्कूल को 31 रनों से पराजित किया। पं. विश्वनाथ शर्मा स्पोट्र्स कंपलेक्स मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की टीम ने विकास कुशवाहा के शानदार शतक 50 रन (31 गेंदे, पांच चौके और एक छक्का), निहाल गांगिल ने 33 रन और एमान मकरानी ने 10 रनों का योगदान दिया। आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष सिंह ने 3 विकेट और अभिजीत ने 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम 7 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। जिसमें अभिजीत ने 26 रन ध्रुव और अंकित ने 18 रनों का योगदान दिया जबकि अक्षय ने 15 रन बनाए। महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि अहिरवार ने दो विकेट और विकास कुशवाहा, रूपेश चतुर्वेदी, एमान मकरानी और ध्रुव गुप्ता ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर संघ के निदेशक सचिव बृजेन्द्र यादव, परवेज खान, यादवेंद्र सिंह, पीयूष नामदेव, विपुल तेलंग, संजय कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। सचिव बृजेंद्र यादव ने बताया कि 14 नवंबर को प्रात: 8.30 बजे से आरएनएस वल्र्ड स्कूल और शेरवुड कॉलेज के मध्य प्रतियोगिता का अगला मैच खेला जाएगा।