• पराली जलाने पर अंकुश हेतु जनजागरण के निर्देश
    झांसी। स पूर्ण समाधान दिवस तहसील झांसी की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने निर्देशित किया कि ऐसी ग्राम पंचायतें जहां पराली जलाने की घटना हुई हैं वहां के लेखपालों को चिन्हित करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पराली जलाने वाले किसानों पर कार्यवाही करते हुये अर्थदण्ड आरोपित किया जाये। अधिकारी भ्रमण के दौरान यह अवश्य सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पराली न जलायी जाये। उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम चला कर किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के निर्देश दिए। अवैध कब्जो की शिकायतों को थाना समाधान दिवस पर निस्तारित कराया जाये। हदबन्धी के बाद यदि पत्थर गड्डी उखाड़ कर पुन: कब्जा पर स बन्धित के विरुद्व एफआईआर दर्ज की जाये।
    इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा उपस्थित रजिस्टर को भी देखा। उन्होंने कहा कि स पूर्ण समाधान दिवस की शिकायते ल िबत न रहें। अधिकारी गुणवत्तापरक निस्तारण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। उन्होने मु यमंत्री हैल्पलाइन एवं आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का भी निस्तारण समय सीमा में करने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में राज किशोर निवासी ग्राम लिधौरा ने शिकायती पत्र देते हुये बताया कि प्रार्थी व उसके भजीते के शामिल खाते में भूमि न. 50 है। भतीजे के 1/3 हिस्सा रामकृपाल जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, गोविन्ददास मेरे कब्जे वाली भूमि पर दबंगई से लगातार कब्जा कर रहे और मना करने पर मारपीट तथा गाली-गलौच करते हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिये। निर्मला कौशिक पत्नी आर.डी. कौशिक सहित अन्य निवासी सिजवाहा ने बताया कि मौजा पाली पहाड़ी तहसील झांसी स्थित भूमि नं. 648, 650 जिनकी नक्शा दुरुस्ती व हदबन्दी हो चुकी है, पर कमल किशोर पुत्र प्रभुदयाल निवासी आजाद गंज कब्जा कर रहे हैं, यदि बाउन्ड्री बनाकर कब्जा कर लेते हैं तो हदबन्दी धारा 41 एलआर एक्ट की कार्यवाही निष्प्रभावी हो जायेगी। अत: तत्काल अवैध कब्जा रोके जाने की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को पुलिसबल के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसएसपी डा ओ.पी.सिंह, एसडीएम राजकुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।