झांसी। उमरे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार के निर्देशन में झाँसी मंडल में टिकट चेकिंग विभाग द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए नवम्बर माह में 49,768 प्रकरण दर्ज कर जुर्माना स्वरूप 2,47,34,111 रूपये वसूल किये गए जो की पिछले वित्तीय वर्ष कि तुलना में 3.56 प्रतिशत अधिक है।
माह के दौरान में अनियमित यात्रा के 41746 प्रकरण दर्ज किये जिनसे जुर्माना स्वरूप 1,95,48,686 रूपये, बिना टिकट यात्रा के 7035 प्रकरण में जुर्माना स्वरूप 50,09,615 रूपये, बिना बुक्ड लगेज, गंदगी फैलाने एवं धुम्रपान इत्यादि के 987 प्रकरण में जुर्माना स्वरूप 1,75,810 रूपये वसूल किये गए। सर्वाधिक बेहतर प्रदर्शन करते हुए 29 नव बर को झाँसी स्टेशन पर मेगा फोर्टेस चेक के दौरान 2641 प्रकरण दर्ज कर जुर्माना स्वरूप 14,06,705 रूपये वसूल किये गए। रेल प्रशासन द्वारा अनियमित यात्रा, बिना टिकट यात्रा, बिना बुक्ड लगेज एवं धुम्रपाम इत्यादि को रोकने लिए नियमित रूप से इस तरह के अभियान चलाए जा रहे रहे हैं।