झांसी। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंदर ओरछा गेट पर महिला के कोरोना वायरस से पीड़ित मिलने के बाद जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पीड़ित के जेठ व बेटे के भी कोरोना प्लस निकलने पर सनसनी बढ़ गई है। इन दोनों का इलाज झांसी के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
दरअसल, सोमवार को अंदर ओरछागेट मोहल्ले की एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद ओरछा गेट समेत उससे सटे कई इलाकों को सील किया गया और महिला के रिश्तेदारों को आइसोलेट किया गया, उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को जब मेडिकल कॉलेज में बांदा जालौन ललितपुर, झांसी के नमूनों का परीक्षण किया गया। इसमें झाँसी के 2 नमूने कोरोना पॉजिटिव सामने आए, यह दोनों लोग अंदर ओरछा गेट निवासी कोरोना पीड़ित महिला के जेठ व बेटे के हैैं। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, जब तक घोषित न किया जाए तब तक प्रतिबंधित एरिया में कोई भी बाहरी व्यक्ति आवाजाही ना करें।