झांसी। सेण्ट मार्कस कालेज के विविध विभाग में कार्यरत कर्मचारी तीन माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। कोरोना वायरस महामारी के लाक डाउन के चलते स्टाफ दाने दाने को मोहताज हो गये हैं। परेशान कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि सेण्ट मार्कस कालेज के माध्यम से हर महीने की पहली तारीख को वेतन की राशि उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाती थी, किंतु सेण्ट मार्कस कालेज के प्रधानाचार्य व विशप डायसिस आप लखनऊ सीएनआई एवं सेण्ट मार्कस कालेज सोसायटी के चेयरमैन को लेकर विवाद के चलते उनका मार्च, अप्रैल, मई माह का वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि विवाद की जांच के आदेश जिलाधिकारी ने दे दिए हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह कालेज के प्रधानाचार्य ब्रूस हेण्डरसन व मैनेजर प्रदीप पाल के हस्ताक्षर से वेतन भुगतान किया जाए। इस आदेश को बैंक अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं। इसके कारण उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है और उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति है। उन्होंने शीघ्र ही वेतन भुगतान करने की मांग की है।