झांसी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में वेबीनार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे वी वैशंपायन की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तान के जाने-माने आत्मचिंतन समाज सुधारक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संस्थापक सदस्यों में से एक श्री एनएस सुबाराव रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कुलसचिव नारायण प्रसाद ने सभी के स्वागत के साथ किया। तत्पश्चात क्षेत्रीय निदेशक एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में जुड़े हुए अंशुमाली शर्मा एवं अशोक श्रोती ने अपने अभिभाषण से सभी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को ऊर्जा से भरा बताया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सुबाराव ने “युवाओं को प्रतिदिन एक घंटे देह को एक घंटे देश को देने का आह्वान किया ,साथ ही आज सभी को वृक्षारोपण करने पर विशेष बल दिया। । सभी स्वयंसेवकों को स्वयं को स्वस्थ रखने में और पर्यावरण को स्वस्थ रखने की अपील की ।
तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रोफ़ेसर वैशंपायन ने अपने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया एवं अपने विचार रखें । संचालन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समन्यवक रा से यो डॉ मुन्ना तिवारी ने किया। अंत में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर विजय कुमार सहगल ने आभार ज्ञापित किया ।