झांसी। देश भर में फैले कोरो ना महामारी के चलते पत्रकार बिना किसी सुरक्षा संसाधन के सरकार/प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे। इसके बावजूद इतनी गम्भीर महामारी में जान हथेली पर रखकर काम करने वाले पत्रकारों के हित के लिए सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई। इसके बावजूद आम जनता और सरकार के बीच रहकर पत्रकारों ने सेतु का काम किया और जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।इसके बावजूद सरकारी मशीनरी का रवैया पत्रकारों के प्रति उपेक्षात्मक है। इस मामले को लेकर सोमवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में फोन के द्वारा पत्रकारों से बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर, परिवार को भूल कर पत्रकारों नेअपनी जान जोखिम में डालकर जंग लड़ी है। इसके बावजूद अफसरों का पत्रकारों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने इस की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए आरोप लगाया कि अभी हाल ही में फतेहपुर में कई अखबारों और उनके पत्रकारों पर अफसरों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दर्जनों मुकदमे दर्ज करा दिए। इससे कहीं न कहीं लगता है कि जब पत्रकार सरकारी मशीनरी की कमियां उजागर कर रहे तो उनकी आवाज को दबाने के लिए मन माने ढंग से एफआईआर दर्ज करा दी गई। वहीं दूसरा मामला जनपद झांसी के पत्रकार रवि शर्मा के स्कूल में दिन दहाड़े दबंगो द्वारा घुसकर कुर्सी टेबिल चोरी कर लेना व अवैध कब्जे की नियत से वालू गिट्टी भंडारण करने के मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जबकि इस मामले की जानकारी अफसरों को दी गई पर ठोस कार्यवाही नहीं कर उपेक्षा की गई। तीसरा मामला झांसी के मऊरानी पुर का भी उठाया गया जिसमें एक सरकारी डॉक्टर द्वारा तनख्वाह सरकार से लेने के बाबजूद अपने सरकारी आवास पर प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले की खबर प्रसारित करने वाले पत्रकार को फोन पर धमकी दी गई। इस प्रकरण को भी जिला प्रशासन के सामने लाया गया। इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं बुंदेलखंड बुलेटिन समाचार पत्र के प्रबन्धक पर गत दिनों बिना जांच पड़ताल के अफवाह फैलाने का थाना सीपरी बाजार में मुकदमा दर्ज किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्रकारों के प्रति रवैया में सुधार नहीं किया गया वो झूठे दर्ज मुकदमे खारिज नहीं किए तो जल्द ही झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में महामंत्री विष्णु दुबे, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, संगठन मंत्री इमरान खान, कोषाध्यक्ष रानू साहू, सह संगठन मंत्री रोहित झा, आय व्यय निरीक्षक भूपेंद्र रायकवार सहित वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, असद खान, सुल्तान आब्दी, तौसीफ कुरैशी, हेमेंद्र ठाकुर, दीप चन्द्र चोबे, अन्नज्य नेपाली, नजमा आब्दी, भारत कुलश्रेष्ठ, नीरज साहू, आयुष साहू, आशीष दुबे, प्रभात साहनी, विजय कुशवाह, अख्तर खान, प्रदीप कुमार, मनीष अली, राजीव सक्सेना, बृजेश साहू, रवि साहू, डॉक्टर अरुण गुप्ता, मनीष साहू, आफरीन, इदरीश खान, मोहम्मद दानिश, अतुल वर्मा सहित दर्जनों पत्रकारों ने फोन पर बैठक में उपस्थिति दर्ज कराई।