झांसी। झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा चांदी हड़पने के मामले में दोषी पाए गए दो दरोगा व एक कांस्टेबल के खिलाफ बरूआसागर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि पांच जून को एक सर्राफा कारोबारी कार से करीब 15 किलो चांदी ले जा रहा था।बरूआसागर में घुघुवा चौराहा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चांदी बरामद की थी। पुलिस पर आरोप था कि थाने ले जाते समय कुछ किलो चांदी गायब कर दी गई और कारोबारी से दुर्व्यवहार किया गया था। इस मामले में शिकायत होने पर हड़पी चांदी को लौटा दिया गया था। मामले में आईजी के निर्देश पर एस एस पी ने आरोपी बरूआसागर इंस्पेक्टर समेत दो दरोगा और एक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई कर थाने से हटा दिया गया था।। पूरे प्रकरण की जांच एसएसपी ने सीओ सदर हिमांशु गौरव को सौंपी थी। जांच पूरी होने के बाद एसआई राधा विनोद, अरुण कुमार व कांस्टेबल शिवकुमार को दोषी करार दिया गया। इस पर इन सभी के खिलाफ बरूसागर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।