झांसी। भारतीय रेलवे के लाखों कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड ने खुशखबरी दी है। जिन कर्मचारियों ने लॉकडाउन के पहले पास/पीटीओ के लिए आवेदन देकर पास व पीटीओ प्राप्त किये थे लेकिन 22 मार्च से राष्ट्रीय लॉक डाउन हो जाने के कारण ट्रेनों को बंद कर दिया गया तो कोई भी कर्मचारी यात्रा नही कर पाया और लिए गए पास एवं पीटीओ बिना किसी यात्रा के ही उनकी समयावधि समाप्त हो रही थी। एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र और भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार शुक्ल ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर पास एवं पीटीओ की समयावधि बढ़ाने की मांग की थी। रेलवे बोर्ड ने मांग को पूरा करते हुए 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच लिए गए पास/पीटीओ को 15 जुलाई तक, 1 दिसम्बर से 30 दिसंबर के बीच लिए गए पास/पीटीओ 15 अगस्त तक, ईयर एंडिंग 2019 के लिए गए पास/पीटीओ को 31 अगस्त 2020 तक, 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी के बीच को 15 सितंबर तक, 1 फरबरी 2020 से 29 फरबरी के बीच को 15 अक्टूबर तक एवं 1 मार्च से 31 मार्च के बीच लिए गए पास/पीटीओ को 15 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इससे लाखो कार्यरत एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।