#Jhansi एक करोड़ की माॅर्फीन की खेप सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0
53

एएनटीएफ व नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

झांसी। एएनटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में महिला सहित दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थों के तस्करों को लगभग एक करोड रुपए कीमत की माॅर्फीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। महिला तस्कर लगभग एक किलो चार सौ ग्राम मार्फीन की खेप को कमर पर बांध कर तस्करी कर रही थी।

मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स टीम प्रभारी चंदन सिंह, नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव टीम के साथ कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध महिला और पुरुष बस से उतर कर कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन का इंतजार करते दिखाई दिए। संदेह होने पर दोनों टीमों ने महिला और उसके साथ मौजूद पुरुष से पूछताछ की। महिला का पेट अत्यधिक फूला दिखाई देने पर टीम को शंका हुई। इस पर महिला सिपाहियों से महिला की तलाशी दिलाई गई। जिस पर महिला के पेट पर बंधी पोटली में मार्फिन काफी मात्रा में बरामद हुई। जिसका वजन करने पर वह एक किलो चार सौ ग्राम निकली। पुलिस के मुताबिक यह मार्फिन अत्यधिक नशीला पदार्थ है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्कर उकार लाल और लीलाबाई दोनों ही राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं। यह दोनों ही शातिर मादक पदार्थ तस्कर है जो राजस्थान के झालावाड़ और नीमच से नशीले पदार्थ की सप्लाई उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और वाराणसी सहित विभिन्न जनपदों में करते हैं ,जिसकी उन्हें बड़ी कीमत प्राप्त होती है । इस काम के लिए पुरुष तस्करों के साथ महिला साथी का चलना उनके काम का एक पुराना तरीका है ।

इन दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, 7400 रुपए और एक किलो चार सौ ग्राम मॉर्फिन बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास है।

एएनटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आज कोछाभांवर भारत पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। इन दोनों के खिलाफ थाना नवाबाद में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। इस पूरे मामले में और गहनता के साथ जांच और पूछताछ की जा रही है साथ ही दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भी पेश कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here