आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में चोरी का रेलवे पावर वायर 14 बंडल के साथ 3 गिरफ्तार

0
22

झांसी। 9 जनवरी को दतिया रेलवे के सिग्नल स्टोर से वायर (रेल संपत्ति) को चोरी में लिप्त बदमाशों के सम्बन्ध में मुखबिर खास की सटीक सूचना मिली। इस पर आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट, चौकी दतिया व क्राइम विंग ने तत्काल संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन अज्ञात आरोपीयों को पीतांबरा कॉलोनी दतिया के पीछे वन विभाग की झाड़ियों से चोरी गया रेलवे पावर वायर चौदह बंडल के साथ पकड़ा गया।

इस मामले में आरोपियों द्वारा पूर्व में किए अपराध की स्वीकारोक्ति के उपरांत उनकी निशानदेही पर चोरी के माल की पूर्ण बरामदगी करते हुए रे.सु.ब. आउट पोस्ट दातिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 01 / 2026 अंतर्गत धारा 3 RP (UP) एक्ट में संबंध कराते हुए मामले का सफल अनावरण किया गया। चोरित बरामदा रेलवे संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग रू.- 9800/- (नौ हज़ार आठ सौ रूपये मात्र ) है।

पकड़े गए आरोपियों का नाम व पता क्रमशः राजू दूबे उर्फ़ राजू पंडित पुत्र स्वर्गीय माखन लाल दूबे निवासी- मिश्रा कॉलोनी दतिया नियर रेलवे स्टेशन दतिया, थाना- दतिया कोतवाली , जिला – दतिया (म.प्र.) व अरविन्द आदिवासी पुत्र लाला राम आदिवासी निवासी- गांव करार खेड़ा, थाना- पिछोर, जिला – शिवपुरी (म.प्र.) हाल पता – रेलवे फाटक पुल के निचे दतिया एवं सौरभ आहिरवार पुत्र मुन्ना लाल अहिरवार , निवासी-ईद गाह मुहल्लाह मस्जिद के पीछे वार्ड न. 3, थाना सिविल लाइन्स जिला दतिया (म. प्र.) हाल पता – होम गार्ड कॉलोनी (लल्लू केवट के मकान मे किराये पर )थाना कोतवाली जिला दतिया (म. प्र.) हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम

रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे
1. उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव
2. आ. हेमन्त कुमार
3. आ. नरपाल सिंह
रे.सु.ब. आउट पोस्ट दतिया
1. स.उ.नि. रामकुमार आहिरवार
2. प्रा. चंद्र भान यादव
3. प्रा. मनोज यादव

क्राइम विंग (D&I), झाँसी
1. प्रा.आ. तौसीफ खान
2. आ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here