नगरीय विकास राज्य मन्त्री व साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राठौर गुरु को किया सम्मानित
झांसी । सर्किट हाउस में साहू समाज की बैठक में सामाजिक विषयों पर गहन चर्चा हुई और समाज के उत्थान हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर राजनैतिक हिस्सेदारी बढ़ाने हेतु विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमन्त्री मन्त्री एवं साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राठौर (गुरु) ने कहा कि साहू समाज को एकजुटता का परिचय देना होगा, तभी राजनीतिक शून्यता को समाप्त किया जा सकेगा।
इस अवसर पर समाज के प्रदेश प्रभारी जगदीश प्रसाद साहू ने प्रदेश में साहू समाज की दयनीय स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा कि अब तक समाज के लोगों को समाज के ही कुत्शित लोगों ने अपने परिवारवादी एवं व्यापारिक उत्थान के लिए प्रयोग किया। आज समाज जिस स्थिति में संघर्ष कर रहा वह किसी से छुपा नहीं है लेकिन अब समाज बदल रहा हैं जो सम्मानित तरीके से समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा समाज उसी के साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि यदि सभी एकजुटता पर विचार करते हुये अनुसरण करें तो सरकार और संगठन दोनों में समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। भाजपा जिला महामन्त्री अमित साहू ने कहा कि आज भी समाज राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। जब तक समाज के पास राजनीतिक कुँजी नहीं होगी, तब तक समग्र विकास व शोषण से मुक्ति सम्भव नहीं है। इससे युवा वर्ग भी लाभान्वित होगा तथा युवाओं को सशक्त भागीदारी भी मिलेगी। जिलाध्यक्ष सचिन साहू एडवोकेट नें अपनी कार्यकारिणी सहित भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव में समाज हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा वह जनता जनार्दन की भावना से ही संभव होगा क्योंकि इस बार प्रदेश के युवाओं की आवाज उठाने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान मेयर बिहारी लाल आर्य, पूर्व उपसभापति नगर निगम पार्षद प्रियंका साहू, पार्षद बाल स्वरूप साहू, साहू एम्पलाइज असोसिएशन के पदाधिकारी गुरु प्रसाद साहू, गोविन्द दास साहू, गोपाल साहू, डॉ. आरसी साहू, राकेश साहू एग्रो, कुसुम साहू, सुनीता साहू, आकाश साहू, अनिल साहू, जीतू माते, दीपक साहू, सन्तोष साहू व्यापारी नेता, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र साहू राजू, सुमन साहू, कुषाण साहू आदि उपस्थित रहे। आभार राकेश साहू जिला अध्यक्ष भारतीय तैलिक महासभा ने व्यक्त किया।
इसके पूर्व सीपरी बाजार में पूर्व पार्षद सुरेन्द्र साहू राजू व आकाश साहू के आवास पर राज्य मंत्री का स्वजातीय बंधुओं ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन किया।













