चोरी का ट्रैक्टर व असलहा बरामद
झांसी। जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ में दो ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया।
दरअसल गरौठा थाना क्षेत्र के निमगहना गांव में 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात में एक ट्रैक्टर चोरी किया गया ,था जिसके संबंध में गांव के निवासी विजय द्वारा चोरी का एक मुकदमा थाना गरौठा में पंजीकृत कराया गया था । चोरी हुए ट्रैक्टर और मामले के खुलासे के लिए एसएसपी झांसी द्वारा थाना गरौठा सहित तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम में तब से लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस टीम 12 और 13 जनवरी की दरमियानी रात में जब चेकिंग में जुटी थी तभी मुखबिर से मिली सूचना के बाद नेपान से मोती कटरा जाने वाले सड़क के नाले के पास पुलिस ने नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद मार्ग से गुजर रहे ट्रैक्टर को जब रोकने का पुलिस ने इशारा किया तो चालक ने ट्रैक्टर नाले में कुदा दिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस कुछ जवाबी फायरिंग में प्रदीप राजपूत निवासी करमेर थाना आटा, जिला जालौन के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि उसके साथी कृष्ण कुमार निवासी ग्राम निमगहना थाना गरौठा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायल प्रदीप को तत्काल उपचार हेतु पुलिस कर्मियों के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इनके पास से मौके पर चोरी का ट्रैक्टर और असलाह बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई।












