अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाह मगरमच्छ के आँसू पोछने जैसी झांसी। बुन्देलखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन को रुकवाने के लिए बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा ने अभियान छेड़ा है। अभियान के अंतर्गत पूरे बुन्देलखंड क्षेत्र से अवैध खनन के अनेक वीडियो एवं फोटोग्राफ एकत्रित किये है। कुछ दिनों से अवैध खनन की बालू व मोरम प्रशासन द्वारा पकड़े जाने के समाचार प्रमुखता से सामने आ रहे है इससे यह पुष्ट होता है कि अवैध खनन बड़ी मात्रा में हो रहा है
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा बुन्देलखंड क्षेत्र में और ज्यादा सबूत एकत्रित कर मा. मुख्यमंत्री जी को उपलब्ध कराएगा। ट्रॉली या छोटा डंप पकड़ने की कार्यवाही तो वैसी ही है जैसे मगरमच्छ के आँसू पोछना। अवैध खनन तो नदी से आ रहा है इसलिए जरूरत है घाट से बड़ी मशीन वा डम्फर पकड़ने की। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की मांग है कि उन खनन अधिकारियों वा पुलिस अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही क्यो नही की जाती है जिनजे क्षेत्र म अवैध खननV हो रहा है या पकड़ा गया है। जो नदी से अवैध खनन करवा रहे और जिन अधिकारियो का क्षेत्र है कार्यवाही हिना चाहिए