– जेसीबी से उखाड़े भूमिगत ड्रम, 5 हजार लिटर शराब बरामद
– आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अफरातफरी
झांसी। पंंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर जिले में   जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार एस.के.राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में पुलिस व आबकारी विभाग की टीमों द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध जनपद में अभियान चलाकर संभावत स्थानों पर दविश देकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इससे अवैध शराब कारोबारियों में अफरातफरी मच गई है।
इसी क्रम में रविवार को जिला आबकारी अधिकारी झांसी प्रमोद कुमार गोयल, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 झांसी प्रमोद कुमार मौर्या व क्षेत्राधिकारी नगर श्री हिमांशु गौरव के नेतृत्व में डेरा दातारनगर परवई थाना रक्सा व ग्राम बुड़पुरा व डेरा नयाखेड़ा थाना बबीना में दबिश दी गई। दबिश के दौरान होली पर्व एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सप्लाई हेतु तैयार डेरा परवई से 3500 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम व आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना रक्सा में 2अभियोग पंजीकृत कराये गये। दौरान दबिश आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी शिशुपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 झाँसी रोशन लाल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 झाँसी अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झाँसी नकुल भाई विमल, थाना प्रभारी रक्सा सुधीर कुमार एवं थाना प्रभारी बबीना अजय पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव के नेतृत्व में थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा एक स्थान पर छापा मारकर 2000 ली0 लहन नष्ट किया गया एवं 1500 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। उक्त कार्रवाई में संयुक्त टीम ने जेसीबी से खुदाई कर भूमिगत ड्रमों को निकाल कर उसमें भरे लहन को नष्ट किया जबकि कच्ची शराब को बरामद कर लिया।
इसके अलावा बुडेराघाट कबूतरा डेरा थाना समथर में पुलिस ने रानी पत्नी ऋषि कबूतरा निवासी बुड़ेरा घाट कबूतरा डेरा से दो प्लास्टिक की पिपिया में 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर ली। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।