रंजीत कुमार दिसम्बर माह के “एम्प्लोई ऑफ द मंथ अवार्ड” से सम्मानित

झांसी। महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 5 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किये गए।

पुरस्कृत कर्मचारियों में लक्ष्मण कीमैन/कौरारा प्रयागराज मण्डल, काशीराम कुशवाहा, कांटेवाला/ओरछा झांसी मण्डल, चन्द्रपाल, ट्रैकमैन-IV/पलवल आगरा मण्डल, संजय ट्रैकमैन-IV/पलवल आगरा मण्डल एवं रंजीत कुमार, ट्रैकमैन-III घाटमपुर झांसी मण्डल शामिल हैं।
इनमें रंजीत कुमार को दिसम्बर माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। रंजीत कुमार ने 7 दिसंबर 21 को ड्यूटी के दौरान देखा कि नॉन इण्टरलॉक समपार सं. 62/सी, जहाँ पर वह ड्यूटी कर रहे थे, एक मालगाड़ी (BTH Goods) आ रही थी जबकि समपार फाटक खुला हुआ था। रंजीत कुमार के द्वारा तुरन्त समपार को बन्द करके गाड़ी को सुरक्षित पास कराया गया। इन्होंने रेलवे की संरक्षा हेतु सराहनीय कार्य किया।