झांसी /ग्वालियर। आरपीएफ ग्वालियर पोस्ट की टीम द्वारा सोमवार को तीन शातिर चोरो को इंजिनीरिंग विभाग की रेल संपत्ति को चुरा कर ले जाते हुए आरआरआइ केबिन, ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रंगे हाथों गिरफ्तार कर चोरित रेलवे सम्पत्ति बरामद की गई।
पकडे गये चोरो के नाम करन सिंह जाटव उर्फ छोटू पुत्र स्व. सुरेश सिंह जाटव निवासी- मंशापूर्ण हनुमान जी के पास थाना पड़ाव, ग्वालियर, म.प्र, सोनू जाटव उर्फ टर्र व राहुल पाठक उर्फ वोडाफोन पुत्रगण स्व. भगवानदास पाठक निवासी- भोलेनाथ मंदिर पड़ाव पुल के नीचे थाना पड़ाव जिला ग्वालियर, म.प्र. बताए गए हैं। तीनों आरोपियों के विरुद्ध ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट पर धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट मामला पंजीकृत किया गया। आरोपियों को ग्वालियर रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहाँ सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, सिपाही रविन्द्र सिंह، अनिल कुमार सिंह, दीपेंद्र सिंह भदौरिया, शकील खान शामिल रहे।